पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकारा हानिया आमिर ने एक बार फिर अपने ग्लैमरस अंदाज से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। हाल ही में रिलीज़ हुई सुपरहिट फिल्म 'सरदार जी 3' की सक्सेस पार्टी में हानिया अपने दोस्तों संग नज़र आईं और उन्होंने अपने नेट ड्रेस और नए हेयरस्टाइल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
पार्टी में हानिया आमिर ने एक ट्रेंडी और स्टाइलिश नेट ड्रेस पहनी, जिसमें वे बेहद ग्लोइंग और कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं। उनका नया हेयरकट और हेयर कलर भी लोगों को खूब भाया। इंस्टाग्राम पर उनके इस लुक की तस्वीरें और वीडियोज़ वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।
‘सरदार जी 3’ की सफलता को लेकर पूरी टीम बेहद खुश नजर आई, लेकिन इस पार्टी की स्टार अगर कोई रही, तो वो थीं हानिया आमिर। कैमरे के सामने उनके कैंडिड पोज़, खिलखिलाता चेहरा और बेजोड़ स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया।
सोशल मीडिया पर #HaniaAamir और #SardarJi3 ट्रेंड कर रहे हैं, और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि हानिया आमिर को जल्द ही और भी नए प्रोजेक्ट्स में देखा जाए।
#HaniaAamir #SardarJi3 #NetDressLook #NewHairstyle #HaniaAamirFashion #SardarJi3SuccessParty #PakistaniActress #HaniaStyleGoals #GlamourAlert #ViralLook2025
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
No comments
Post a Comment