क्या आपने पहचाना? ये वही नन्ही सी मासूम बच्ची हैं जिन्होंने साल 2015 की सुपरहिट फिल्म #BajrangiBhaijaan में 'मुन्नी' का किरदार निभाकर सबका दिल जीत लिया था। जी हां, हम बात कर रहे हैं #HarshaaliMalhotra की। अब बड़ी हो चुकी हर्षाली की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और फैंस हैरान हैं उनकी खूबसूरत ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर।
हर्षाली मल्होत्रा अब न केवल और भी ज्यादा प्यारी लगती हैं, बल्कि उनकी पर्सनालिटी और ग्लैमर भी देखने लायक है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वे ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक्स में नजर आ रही हैं। उनके नेचुरल स्माइल और इनोसेंस ने एक बार फिर लोगों का दिल जीत लिया है।
बचपन में जो 'मुन्नी' बिना बोले दर्शकों को रुला गई थी, अब वो एक यंग आइकन बन चुकी हैं। फैंस कमेंट कर कह रहे हैं, "मुन्नी अब स्टार बन गई है।"
अगर आप भी देखना चाहते हैं Harshaali Malhotra की क्यूट और स्टनिंग तस्वीरें, तो यह अपडेट जरूर देखें।
#Munny #BajrangiBhaijaan #HarshaaliMalhotra #ChildStar #ViralPhotos #BollywoodUpdate #CuteTransformation
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
No comments
Post a Comment