बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री काजोल ने 5 अगस्त को अपना 51वां जन्मदिन बेहद खास और अपने करीबी लोगों के साथ मनाया.इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिनमें वह लाल रंग की खूबसूरत ड्रेस में चाय की चुस्की लेती और केक काटती हुई नजर आ रही हैं.
इस जन्मदिन की सबसे खास बात यह रही कि काजोल ने अपना बर्थडे अजय देवगन के को-स्टार और उनके करीबी दोस्त वत्सल सेठ के साथ साझा किया.
वत्सल, जो फिल्म 'टार्जन: द वंडर कार' में अजय के साथ काम कर चुके हैं और काजोल के भी अच्छे दोस्त हैं, का जन्मदिन भी 5 अगस्त को ही होता है. वत्सल की पत्नी और फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री इशिता दत्ता ने इस जश्न की प्यारी तस्वीरें साझा की हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में काजोल और वत्सल एक साथ 5 से भी ज्यादा केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एक तस्वीर में काजोल, इशिता और वत्सल के साथ खुशी से पोज दे रही हैं.
वहीं, एक और तस्वीर में वह एक कप चाय का आनंद लेती हुई कैमरे के लिए मुस्कुरा रही हैं.
इस मौके पर काजोल के बेटे युग देवगन भी मौजूद थे, हालांकि अजय देवगन और बेटी न्यासा तस्वीरों में नजर नहीं आए.
इशिता दत्ता ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरे पसंदीदा लोगों को जन्मदिन की शुभकामनाएं."
अजय देवगन ने भी अपनी पत्नी काजोल को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक मजाकिया पोस्ट किया.
अपने जन्मदिन के दिन ही काजोल को महाराष्ट्र राज्य फिल्म पुरस्कार 2025 में भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित राज कपूर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.यह दिन उनके लिए दोहरी खुशी लेकर आया.
No comments
Post a Comment